छात्राओं ने बाल लहराए तो खैर नहीं, सेल्फी ली तो मच जाएगा बवाल, इस कॉलेज में लागू हुआ ये नियम

New rules in college : इस बार छात्राओं के बाल लहराने और सेल्फी लेने को लेकर बिहार के एक कॉलेज में नया नियम लागू किया है।

  •  
  • Publish Date - August 22, 2021 / 10:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

बिहार। लड़कियों के ​जींस और टी शर्ट पहनने को लेकर कई बार मामला गरमा चुका है। वहीं इस बार छात्राओं के बाल लहराने और सेल्फी लेने को लेकर बिहार के एक कॉलेज में नया नियम लागू किया है। छात्राओं को सख्ती से नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है।

Read More News: खाद की किल्लत से जूझ रहे अन्नदाता, प्रशासनिक लापरवाही बड़ी वजह

वहीं छात्राओं के लिए लागू किये गए ड्रेस कोड पर घमासान मचा है। दरअसल भागलपुर जिले के महिला कॉलेज सुंदरवती महिला महाविद्यालय में जारी नए ड्रेस कोड के तहत अब छात्राओं के लहराते और खुले बालों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Read More News: ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’..शरारत, साजिश..गद्दारी? पुलिस ने किया अहम खुलासा

जो अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कई छात्रों ने इसकी तुलना कट्टरपंथियों और शरिया कानून से की है। वहीं कुछ छात्राओं ने इस फैसले का स्वागत भी किया है। यहां तक कि एक छात्रा ने इस फैसले के लिए कॉलेज प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

Read More News: अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल को लेकर फिर पक्ष विपक्ष आमने-सामने, शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का दौर

प्रिंसिपल की ओर से जारी आदेश के तहत अब छात्राओं को कालेज परिसर के अंदर सेल्फी लेने पर भी मनाही रहेगी। उसमें ये भी लिखा है कि अगर किसी ने बाल खुले रखे तो उन्हें इस कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सुंदरवती महिला महाविद्यालय (एसएम कालेज) की कमेटी ने यह निर्णय लिया था। जिस पर अब प्राचार्य की मुहर भी लग चुकी है।

Read More News: बिगड़ी HIV पीड़ित बच्चे की तबीयत, तो चाचा ने 14 साल के भतीजे को निकाल दिया घर से