बिगड़ी HIV पीड़ित बच्चे की तबीयत, तो चाचा ने 14 साल के भतीजे को निकाल दिया घर से
चाचा ने 14 साल के भतीजे को निकाल दिया घर से! uncle kicked out 14 year old HIV Positive nephew from home
Jabalpur latest news hindi
जबलुपुर: दमोह में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां HIV पीड़ित 14 साल के लड़के को उसके चाचा ने घर से निकाल दिया। बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर चाचा को HIV पीड़ित होने की जानकारी मिली, तो उसने बालक को बस का किराया देकर घर से निकाल दिया।
बच्चा एक बस में सवार होकर जबलपुर पहुंचा। यहां से करीब 12 किलोमीटर पैदल चलकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज पहुंचा। सूचना पर सामाजिक संस्था मोक्ष के संचालक आशीष ठाकुर ने बच्चे की सुध ली। आशीष ठाकुर ने बच्चे को अपनी संस्था के आश्रय में ठहराया और उसके खाने पीने की व्यवस्था की। संस्था ने उसका इलाज शुरू करा दिया है। हालांकि, बालक को अभी और मदद की दरकार है। बता दें कि बच्चे के मां-बाप का 12 साल पूर्व निधन हो चुका है।
Read More: ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’..शरारत, साजिश..गद्दारी? पुलिस ने किया अहम खुलासा

Facebook



