नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के डिब्बों के बीच नवजात शिशु का शव मिला

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के डिब्बों के बीच नवजात शिशु का शव मिला

  •  
  • Publish Date - March 11, 2025 / 12:32 AM IST,
    Updated On - March 11, 2025 / 12:32 AM IST

नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास खड़ी ट्रेन के दो डिब्बों को जोड़ने वाले ‘कपलर’ पर एक नवजात शिशु का शव पाया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बच्चे का शरीर खून से लथपथ था, लेकिन उस पर कोई बाहरी चोट नहीं थी। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि नवजात को जन्म के तुरंत बाद ही वहां फेंक दिया गया था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शव रेलवे स्टेशन के पास राजधानी कॉम्प्लेक्स में खड़ी ट्रेन के दो डिब्बों के बीच ‘कपलर’ पर पड़ा मिला।

अधिकारी ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को शव मिलने के बाद पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। शिशु को सावधानीपूर्वक निकाला गया और कलावती अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम और पहचान के लिए एलएचएमसी की मोर्चरी में भिजवाया गया।

भाषा योगेश संतोष

संतोष