झारखंड के गोड्डा में नवजात शिशु का क्षत-विक्षत सिर बरामद

झारखंड के गोड्डा में नवजात शिशु का क्षत-विक्षत सिर बरामद

  •  
  • Publish Date - December 22, 2025 / 05:13 PM IST,
    Updated On - December 22, 2025 / 05:13 PM IST

गोड्डा, 22 दिसंबर (भाषा) झारखंड के गोड्डा जिले में सोमवार को एक सरकारी अस्पताल के पास एक नवजात शिशु का क्षत-विक्षत सिर मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना पथरगामा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास हुई।

पथरगामा पुलिस थाने के प्रभारी शिव दयाल सिंह ने कहा, ‘‘हमने शिशु का सिर बरामद कर लिया है, धड़ की तलाश जारी है।’’

सिंह ने कहा, ‘‘हो सकता है कि दफनाए जाने के बाद जंगली जानवरों ने शव खोदकर निकाल लिया हो। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।’’

भाषा शोभना रंजन

रंजन