उड़ान रद्द होने पर यात्रियों की मदद के लिए एनएफआर चलाएगा विशेष ट्रेनें

उड़ान रद्द होने पर यात्रियों की मदद के लिए एनएफआर चलाएगा विशेष ट्रेनें

  •  
  • Publish Date - December 7, 2025 / 03:29 PM IST,
    Updated On - December 7, 2025 / 03:29 PM IST

गुवाहाटी, सात दिसंबर (भाषा) पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) उड़ानों में व्यवधान के मद्देनजर यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए विशेष ट्रेनें चलाएगा। एनएफआर के मुख्य प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी।

एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कपिलंजल किशोर शर्मा ने बताया कि विभिन्न ट्रेनों में विभिन्न श्रेणियों के अतिरिक्त कोच भी जोड़े गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ एनएफआर ने इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के मद्देनजर ये पहल की है।’’

सीपीआरओ ने बताया कि सोमवार को दो विशेष रेलगाड़ियां चलेंगी – एक डिब्रूगढ़ से नयी दिल्ली और एक गुवाहाटी से हावड़ा के लिए।

उन्होंने कहा, ‘‘ इसके अलावा, यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए 18 अलग-अलग ट्रेनों में 20 कोच जोड़े जाएंगे। ये ट्रेनें अलग-अलग सेक्टरों में चल रही हैं।’’

भाषा रवि कांत प्रशांत

प्रशांत