एनएचए ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन योजना पर तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की

एनएचए ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन योजना पर तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की

  •  
  • Publish Date - June 8, 2022 / 08:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने बुधवार को विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के संयुक्त निदेशकों या निदेशकों के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू की। इसका उद्देश्य आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन योजना के मुख्य घटकों के बारे में गहरी जानकारी मुहैया कराना है।

एनएचए के एक बयान में कहा गया है कि कार्यशाला मुंबई में कोइता सेंटर फॉर डिजिटल हेल्थ (केसीडीएच), आईआईटी बॉम्बे के साथ साझेदारी में आयोजित की जा रही है।

इसमें कहा गया है कि एनएचए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) योजना, इसके मुख्य घटकों और आगे की राह पर गहन प्रशिक्षण आयोजित करेगा।

चल रही कार्यशाला में बिहार, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली और दमन व दीव सहित विभिन्न राज्यों के लगभग 50 अधिकारियों की भागीदारी है।

भाषा अमित प्रशांत

प्रशांत