एनआईए ने इंजीनियर राशिद को सांसद के तौर पर शपथ लेने के लिए सहमति दी

एनआईए ने इंजीनियर राशिद को सांसद के तौर पर शपथ लेने के लिए सहमति दी

  •  
  • Publish Date - July 1, 2024 / 12:50 PM IST,
    Updated On - July 1, 2024 / 12:50 PM IST

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने जेल में बंद कश्मीरी नेता शेख अब्दुल राशिद उर्फ इंजीनियर राशिद को 25 जुलाई को सांसद के तौर पर शपथ लेने के लिए सोमवार को अपनी सहमति दे दी।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चंदर जीत सिंह इस पर मंगलवार को आदेश पारित करेंगे।

बारामूला से सांसद राशिद को जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के वित्त पोषण के एक मामले में 2017 में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने शपथ लेने और अपने संसदीय कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए अंतरिम जमानत का अनुरोध करते हुए अदालत का रुख किया था। यहां एक विशेष अदालत ने 22 जून को मामले पर सुनवाई स्थगित कर दी थी और एनआईए से जवाब मांगा था।

एनआईए के वकील ने सोमवार को कहा कि राशिद को कुछ शर्तों के साथ शपथ लेने की मंजूरी दी जानी चाहिए जैसे कि वह मीडिया से बात न करें। उन्होंने यह भी कहा कि राशिद को सभी औपचारिकताएं एक दिन के भीतर पूरी करनी होंगी।

एनआईए द्वारा राशिद पर आतंकवाद के वित्त पोषण में कथित संलिप्तता के लिए गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत आरोप लगाए जाने के बाद 2019 से ही वह जेल में हैं।

भाषा गोला नरेश

नरेश