एनआईए ने युवाओं को कट्टरपंथी बनाने में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया

एनआईए ने युवाओं को कट्टरपंथी बनाने में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - August 31, 2024 / 03:13 PM IST,
    Updated On - August 31, 2024 / 03:13 PM IST

नयी दिल्ली, 31 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और भारत में इस्लामी विचारधारा स्थापित करने की अंतरराष्ट्रीय साजिश में शामिल एक प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार किया है। शनिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अजीज अहामद उर्फ ​​अजीज अहमद उर्फ ​​जलील अजीज अहमद को शुक्रवार को विदेश भागने की कोशिश करते समय बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़ लिया।

एनआईए के बयान के अनुसार, एजेंसी ने यह गिरफ्तारी छह लोगों के खिलाफ दर्ज मामले में की है, जो हिज्ब-उत-तहरीर की चरमपंथी विचारधारा से प्रभावित हैं। यह एक अंतरराष्ट्रीय इस्लामी और कट्टरपंथी संगठन है, जो इस्लामी विचारधारा स्थापित करने और अपने संस्थापक तकी अल-दीन अल-नभानी द्वारा लिखे गए संविधान को लागू करने के लिए संघर्ष कर रहा है।

एनआईए जांच के अनुसार, आरोपियों ने ‘‘गोपनीय कार्यक्रमों का आयोजन किया था, जिसमें कई प्रतिभागियों, विशेष रूप से भोले-भाले युवाओं को हिज्ब-उत-तहरीर की विचारधाराओं के साथ कट्टरपंथी बनाया गया था…।’’

एनआईए ने कहा कि अजीज अहमद गुप्त कार्यक्रम आयोजित करने वाले मुख्य लोगों में से एक था।

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश