School bus crashes
नई दिल्ली : NIA raids at 3 places : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या की जांच कर रहे राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मंगलवार को कर्नाटक के तीन जिलों में 33 स्थानों पर छापेमारी की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नेट्टारू (32) की 26 जुलाई को बेल्लारी में उनकी दुकान के सामने मोटरसाइकिल सवार तीन हमलावरों ने हत्या कर दी थी।
NIA raids at 3 places : जांच एजेंसी ने बताया, ”जांच के दौरान सामने आया है कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक सक्रिय सदस्यों एवं आरोपियों ने समाज के एक वर्ग के सदस्यों के बीच डर फैलाने की एक बड़ी साजिश के तहत नेट्टारू की हत्या को अंजाम दिया।” अधिकारी ने बताया कि एनआईए ने कर्नाटक के मैसूर, कोडागु और दक्षिण कन्नड़ जिलों में 33 स्थानों पर छापेमारी की।
NIA raids at 3 places : अधिकारी ने बताया कि आरोपियों और संदिग्धों के परिसरों में छापेमारी के दौरान डिजिटल उपकरण, इस्तेमाल किए गए गोला-बारूद, हथियार, नकदी, संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए गए।