मेघालय में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बिना बाड़ वाले हिस्से में रात्रि कर्फ्यू लागू

मेघालय में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बिना बाड़ वाले हिस्से में रात्रि कर्फ्यू लागू

  •  
  • Publish Date - May 8, 2025 / 10:34 PM IST,
    Updated On - May 8, 2025 / 10:34 PM IST

शिलांग, आठ मई (भाषा) मेघालय सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्य में भारत-बांग्लादेश सीमा पर करीब 40 किलोमीटर लंबे बिना बाड़ वाले हिस्से में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया, जहां घुसपैठ और तस्करी की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सीमा पार से गतिविधियों की आशंका के बारे में सूचना मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया।

उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिलों के उपायुक्तों को घुसपैठ और तस्करी रोकने के लिए प्रतिबंध लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘सुरक्षा एजेंसियों ने गृह मंत्री प्रेस्टोन तिनसॉन्ग को जानकारी दी है कि रात के समय, विशेष रूप से बिना बाड़ वाले क्षेत्रों में, उग्रवादी समूहों के सदस्यों, तस्करों की घुसपैठ के अलावा अन्य अवैध गतिविधियों की आशंका है।’’

भाषा शफीक अविनाश

अविनाश