झारखंड में कोविड-19 से नौ और लोगों की मौत, 1,508 नये मामले सामने आए

झारखंड में कोविड-19 से नौ और लोगों की मौत, 1,508 नये मामले सामने आए

  •  
  • Publish Date - September 29, 2020 / 01:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

रांची, 29 सितंबर (भाषा) झारखंड में गत 24 घंटे में में नौ और कोविड-19 मरीजों की मौत हो गयी जिन्हें मिलकार प्रदेश में अबतक 688 लोगों की जान इस महमारी में जा चुकी है।

वहीं, इस अवधि में 1,508 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही प्रदेश में महामारी की चपेट में आने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़कर 81,417 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 1,03,818 नमूनों की जांच की गयी। इससे पूर्व एक बार राज्य में 24 घंटों में एक लाख, साठ हजार नमूनों की जांच की गयी थी।

इस सिलसिले में राज्य के प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य नितिन मदन कुलकर्णी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आज 11 जिलों में जांच का विशेष अभियान चलाया गया जबकि सरकार पहले सभी 24 जिलों में भी जांच का विशेष अभियान चला चुकी है।

रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में नौ और मरीज की कोविड-19 की वजह से मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 688 तक पहुंच गयी है।

इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 1,508 नये मामले दर्ज किये गये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 81,417 हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की कल रात्रि जारी रिपोर्ट के समय से आज दिन में जारी रिपोर्ट के बीच बारह घंटे के काल में किसी नये संक्रमित की मौत अथवा किसी नये के संक्रमित होने की सूचना नहीं है।

राज्य के 81,417 संक्रमितों में से 68,603 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 12,126 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न

अस्पतालों में जारी है।

रिपोर्ट के मुताबिक जिन नौ कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है उनमें अकेले पूर्वी सिंहभूम के चार मरीज शामिल हैं जबकि रांची से दो लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजधानी रांची में 286 और जमशेदपुर में 301 व्यक्तियों के गत 24 घंटे में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

भाषा, इन्दु, ,

धीरज

धीरज