सड़क हादसे का शिकार हुई राज्य सड़क परिवहन निगम की बस, 9 लोगों की गई जान…

सड़क हादसे का शिकार हुई राज्य सड़क परिवहन निगम की बस : Nine people died and 38 were injured when a Kerala State Road Transport

  •  
  • Publish Date - October 6, 2022 / 08:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

Insurance company will give compensation of 23.4 lakhs

केरल । राज्य के पलक्कड़ जिले में एक भीषण सड़क हादसे की घटना हुई। जिसने 9 लोगों की जान ले ली। इस सड़क हादसे में 36 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिनका इलाज एक अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना बुधवार रात कि है। केरल के वडक्कनचेरी के करीब स्कूली छात्रों से भरी बस ने केएसआरटीसी की बस को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण बस अनियंत्रित हो गई और दलदल में जा गिरी।

य़ह भी पढ़े :  पूर्व सीएम की किडनी हुई फेल, अब दी जा रही CRRT थेरेपी, डॉक्टर्स बोले अब तो….

घटना के संबंध में राज्य मंत्री एमबी राजेश ने जानकारी दी है। मरने वाले लोगों की पहचान क्रमश: विष्णु वीके, अंजना अजित, इमैनुएल सीएस, दीया राजेश, क्रिस विंटरबॉर्न थॉमस, एल्ना जोस , अनूप (22), रोहित राज (24) और दीपू के रुप में हुई है। जिनमे से विष्णु वीके नाम के शख्स एक शिक्षक है। बताया जा रहा है कि यह हादसा बुधवार रात करीब 11:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 544 (NH-544) पर हुआ।