Insurance company will give compensation of 23.4 lakhs
केरल । राज्य के पलक्कड़ जिले में एक भीषण सड़क हादसे की घटना हुई। जिसने 9 लोगों की जान ले ली। इस सड़क हादसे में 36 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिनका इलाज एक अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना बुधवार रात कि है। केरल के वडक्कनचेरी के करीब स्कूली छात्रों से भरी बस ने केएसआरटीसी की बस को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण बस अनियंत्रित हो गई और दलदल में जा गिरी।
य़ह भी पढ़े : पूर्व सीएम की किडनी हुई फेल, अब दी जा रही CRRT थेरेपी, डॉक्टर्स बोले अब तो….
घटना के संबंध में राज्य मंत्री एमबी राजेश ने जानकारी दी है। मरने वाले लोगों की पहचान क्रमश: विष्णु वीके, अंजना अजित, इमैनुएल सीएस, दीया राजेश, क्रिस विंटरबॉर्न थॉमस, एल्ना जोस , अनूप (22), रोहित राज (24) और दीपू के रुप में हुई है। जिनमे से विष्णु वीके नाम के शख्स एक शिक्षक है। बताया जा रहा है कि यह हादसा बुधवार रात करीब 11:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 544 (NH-544) पर हुआ।
केरल के पलक्कड़ ज़िले के वडक्कनचेरी में केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 9 लोगों की मृत्यु हो गई और 38 घायल हो गए: राज्य सरकार में मंत्री एम. बी. राजेश
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2022