रक्षा मंत्री सीतारमण ने कहा- 26/11 हमले के बाद जो कदम उठाने चाहिए थे, यूपीए सरकार ने नहीं उठाए

रक्षा मंत्री सीतारमण ने कहा- 26/11 हमले के बाद जो कदम उठाने चाहिए थे, यूपीए सरकार ने नहीं उठाए

  •  
  • Publish Date - March 14, 2019 / 11:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि यूपीए सरकार को 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के बाद जो कदम उठाने चाहिए थे, वे नहीं उठाए गए। अगर यूपीए सरकार सक्रियता दिखाती तो इस तरह के आतंकी हमलों को बढ़ावा नहीं मिलता।  

गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति की बात करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि 26/11 के मुंबई हमलों के बाद जो किया जाना चाहिए था, वह पिछली सरकार ने नहीं किया। अगर सरकार सक्रिय होती तो ऐसे हमलों को बढ़ावा नहीं मिलता’।

यह भी पढ़ें : भरी सभा में एच. डी. देवगौड़ा का छलका आंसू, बीजेपी ने साधा निशाना 

वहीं पुलवामा आतंकी हमले के बारे में सीतारमण ने कहा कि सरकार ने 10 से 12 दिन तक इंतजार किया और आत्मघाती हमलावरों के फिर हमले करने की साजिश की खुफिया जानकारी मिलने के बाद वायु सेना ने पाकिस्तान में उनके शिविरों पर निशाना साधा।