नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने शुक्रवार को कांग्रेस पर ‘मुस्लिम आरक्षण’ को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र सरकार को एक समिति बनाकर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के आरक्षण की सुरक्षा करनी चाहिए।
उन्होंने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया।
निशिकांत दुबे ने कहा, ‘‘कांग्रेस का हाथ मुसलमानों के साथ है…उसने मुस्लिम समुदाय को पहले आंध्र प्रदेश में चार प्रतिशत आरक्षण दिया और अब वही तेलंगाना और कर्नाटक में किया।’’
उनका कहना था कि केंद्र सरकार को एक समिति बनाकर आरक्षण बचाना चाहिए।
शून्यकाल के दौरान भाजपा के बंटी विवेक साहू ने मध्य प्रदेश में कफ सीरप से बच्चों की मौत का विषय उठाया और कहा कि सरकार को दवाओं के विनिर्माण और परीक्षण के नियमों को सख्त बनाना चाहिए।
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चंडीगढ़ में प्रदूषण की स्थिति का मुद्दा उठाया और कहा कि केंद्र सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए।
तृणमूल कांग्रेस की शताब्दी रॉय ने देश में कुछ स्थानों पर बांग्लाभाषियों को ‘बांग्लादेशी बताकर’’ कथित तौर पर परेशान किए जाने का मुद्दा उठाया।
भाषा हक हक वैभव
वैभव