Nitin Gadkari Viral Video/Image Credit: @Amockx2022
Nitin Gadkari Viral Video: मोदी कैबिनेट की बैठक में बीते बुधवार यानि 30 अप्रैल को पूरे देश में जाति जनगणना का ऐलान किया गया। सरकार के इस फैसले विपक्षी दल अपनी-अपनी जीत बता रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने जाति आधारित राजनीति का विरोध किया था। इस वायरल क्लिप में गडकरी ‘जो करेगा जात की बात, उसको मारूंगा लात..’ कहते नजर आ रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि किसी व्यक्ति का मूल्य उसकी जाति, धर्म, भाषा या लिंग के आधार पर नहीं, बल्कि उसके गुणों के आधार पर निर्धारित किया जाना चाहिए। इसी बात को आगे बढ़ाते हुए गडकरी ने कहा कि, जो करेगा जाति की बात, उसे कस के मारूंगा लात।
दरअसल, नितिन गडकरी एक अल्पसंख्यक संस्थान के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे जिसमें उन्होंने समानता के महत्व पर जोर दिया और जाति आधारित राजनीति को खारिज किया। डॉ. कलाम की तारीफ करते हुए कहा उन्होंने कहा कि, अब्दुल कलाम आजाद जब न्यूक्लियर साइंटिस्ट बने और उन्होंने ऐसा काम किया कि कलाम साहब का नाम हमारे देश में ही नहीं बल्कि विश्व में सभी लोगों के पास पहुंचा।
गडकरी ने कहा कि, ‘इसलिए मैं एक बात पर विश्वास करता हूं कि कोई भी व्यक्ति उसकी जाति, पंथ, धर्म, भाषा और लिंग से बड़ा नहीं होता बल्कि उसे गुणों से बड़ा होता है। इसलिए हम किसी को भी इन चीजों के आधार पर प्रताड़ित नहीं करेंगे। मुझे बहुत जाति वाले लोग मिलने आते हैं। मैंने लगभग 50, 000 हजार लोगों के बीच कह दिया कि, जो’ करेगा जात की बात उसको कसके मारूंगा लात’। इस बयान के बाद मुझे मेरे कई मित्रों ने कहा कि, ऐसा बयान देकर आपने बहुत नुकसान किया है, लेकिन मैंने कहा जो होगा सो होगा।’
Epic thread of BJP leaders opposing #CasteCensus previously. Share Max 🧵🔥
1. Nitin Gadkari said “I will kick those who will talk about caste census” 😂 pic.twitter.com/GGgKfAe1M8
— Amock_ (@Amockx2022) April 30, 2025