नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत आरक्षण के मौजूदा प्रावधानों को संशोधित करने की कोई योजना नहीं है।
निशंक ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘‘आरक्षण नीति को संशोधित करने का कोई प्रावधान नहीं है।’’
उनसे सवाल किया गया था कि क्या नयी शिक्षा नीति के तहत आरक्षण के प्रावधानों को संशोधित करने की कोई योजना है?
भाषा हक
हक माधव
माधव