नोएडा : छात्रा की हत्या मामले में मुकदमा दर्ज

नोएडा : छात्रा की हत्या मामले में मुकदमा दर्ज

  •  
  • Publish Date - May 20, 2023 / 06:53 PM IST,
    Updated On - May 20, 2023 / 06:53 PM IST

नोएडा (उप्र), 20 मई (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी थाना क्षेत्र में एक छात्रा को गोली मारकर छात्र द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या कर लेने के सिलसिले में पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि छात्र अनुज के पास से पुलिस को एक अवैध पिस्तौल मिली थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में उपनिरीक्षक मनोज कुमार राय की तरफ से थाना दादरी में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को कॉलेज की एक छात्रा की गोली मारकर हत्या करने के बाद छात्र अनुज ने कॉलेज के छात्रावास में कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

भाषा सं दिलीप देवेंद्र शफीक

शफीक