नोएडा : मकान में आग लगी, कोई हताहत नहीं

नोएडा : मकान में आग लगी, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - December 14, 2022 / 02:35 PM IST,
    Updated On - December 14, 2022 / 02:35 PM IST

नोएडा (उप्र), 14 दिसंबर (भाषा) बीटा-2 थाना क्षेत्र के एक फार्म हाउस में स्थित मकान में बुधवार सुबह शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बीटा-2 थाना क्षेत्र में जगत फार्म स्थित तेग बहादुर मार्केट में सुनील कंसल अपने बच्चों के साथ चौथी मंजिल पर बने सर्वेन्ट क्वार्टर में रहते थे। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह अचानक उनके कमरे में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई।

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने आग को फैलने से रोका गया। दमकलकर्मियों के प्रयासों से आग पर काबू पा लिया गया तथा मकान में मौजूद लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।

उन्होंने बताया क घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

भाषा सं सुरभि

सुरभि