नोएडा : अश्लील वीडियो बनाकर सेवानिवृत्त अधिकारी से लाखों की ठगी

नोएडा : अश्लील वीडियो बनाकर सेवानिवृत्त अधिकारी से लाखों की ठगी

  •  
  • Publish Date - January 13, 2023 / 08:58 AM IST,
    Updated On - January 13, 2023 / 09:07 AM IST

नोएडा (उप्र), 12 जनवरी (भाषा) जनपद गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर-62 स्थित इंडियन ऑयल अपार्टमेंट में रहने वाले 70 वर्षीय सेवानिवृत्त अधिकारी की अश्लील वीडियो बनाकर साइबर अपराधियों ने उनसे 2,55,680 रुपये ऐंठ लिये। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि इंडियन ऑयल से सेवानिवृत्त अधिकारी प्रदीप कुमार ने शिकायत दी है कि कुछ दिन पूर्व उन्हें व्हाट्सऐप पर कॉल आया और जैसे ही उन्होंने फोन उठाया दूसरी तरफ से फोन करने वाली महिला निर्वस्त्र हो गई।

शिकायत के मुताबिक, जब तक वह कुछ समझ पाते, साइबर ठगों ने उनकी अश्लील वीडियो बना ली।

साइबर ठगों ने पीड़ित से 2,55,680 रुपये ले लिये। थाना प्रभारी ने बताया कि जब साइबर ठगों ने और पैसे की मांग की तो पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।

भाषा सं शोभना शफीक

शफीक