नोएडा: फर्जी कॉल सेंटर के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी के मामले में दो गिरफ्तार

नोएडा: फर्जी कॉल सेंटर के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी के मामले में दो गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 10, 2025 / 01:00 AM IST,
    Updated On - December 10, 2025 / 01:00 AM IST

नोएडा, नौ दिसंबर (भाषा) नोएडा पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर के जरिए प्रतिबंधित ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी ऐप के माध्यम से लोगों को ठगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से धोखाधड़ी में कथित तौर पर इस्तेमाल किए गए सात लैपटॉप और आठ मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि फेज-1 पुलिस थाने और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की संयुक्त टीम ने मुजफ्फरनगर निवासी और वर्तमान में दिल्ली में रहने वाले सचिन गोस्वामी (33) और गाजियाबाद निवासी और दिल्ली में रहने वाले कुणाल गोस्वामी (22) को नोएडा सेक्टर-2 से गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि सचिन के पास वित्त में एमबीए की डिग्री है, जबकि कुणाल बीबीए स्नातक है।

पुलिस उपायुक्त (नोएडा) यमुना प्रसाद ने कहा कि भारत में ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी ऐप पर प्रतिबंध होने के बावजूद, आरोपी विभिन्न वेबसाइटों पर ऐसे मंच का विज्ञापन कर रहे थे और ऑनलाइन सर्च के माध्यम से अनजान उपयोगकर्ताओं का डेटा एकत्र कर रहे थे।

भाषा सं शोभना

शोभना