उत्तर भारत 2022 की गर्मियों में देश का सबसे प्रदूषित क्षेत्र रहा : सीएसई

उत्तर भारत 2022 की गर्मियों में देश का सबसे प्रदूषित क्षेत्र रहा : सीएसई

  •  
  • Publish Date - August 24, 2022 / 09:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

नयी दिल्ली, 24 अगस्त (भाषा) सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (सीएसई) ने अपने नये विश्लेषण में कहा है कि 2022 की गर्मियों में उत्तर भारत देश का सबसे प्रदूषित क्षेत्र रहा और उसमें दिल्ली-एनसीआर का क्षेत्र प्रमुख रहा।

पर्यावरण से जुड़े थिंक टैंक ने कहा कि गर्मियों में उत्तर भारत में प्रदूषकारी तत्व पीएम2.5 की मात्रा 71 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई।

सीएसई ने कहा कि पूर्वी भारत में यह 69 माइक्रोग्राम, पश्चिमी भारत में 54 माइक्रोग्राम और मध्य भारत में 46 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा।

उसने बताया कि पूर्वोत्तर भारत में यह 35 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और दक्षिण भारत में यह 31 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया।

उत्तर भारत में दिल्ली-एनसीआर सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा। इस दौरान भिवाड़ी में पीएम2.5 की मात्रा सबसे ज्यादा 134 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रही।

मानेसर में पीएम2.5 की मात्रा 119 माइक्रोग्राम, गाजियाबाद में 101 माइक्रोग्राम, दिल्ली में 97 माइक्रोग्राम, गुरुग्राम में 94 माइक्रोग्राम और नोएडा में 80 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई।

दिल्ली-एनसीआर में गर्मियों में पीएम2.5 की मात्रा दक्षिण भारत के शहरों के मुकाबले करीब तीन गुना ज्यादा रही।

भाषा अर्पणा अविनाश

अविनाश