गौतम बुद्ध नगर में नहीं आया कोविड-19 का एक भी मामला

गौतम बुद्ध नगर में नहीं आया कोविड-19 का एक भी मामला

  •  
  • Publish Date - August 2, 2021 / 11:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

नोएडा, (उप्र) दो अगस्त (भाषा) जनपद गौतम बुद्ध नगर में सोमवार शाम तक कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया जबकि दो मरीज स्वस्थ हुए।

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 63,211 हो गई है जिनमें से 33 का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि अब तक 62,712 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 466 मरीजों की मौत हुई है। पिछले माह 16 जुलाई को भी एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला था। प्रतिदिन करीब 4000 जांच की जा रही हैं।

भाषा सं राजकुमार

राजकुमार