Retirement Planning Calculator: नहीं रहना पड़ेगा पेंशन के भारोसे, रिटायरमेंट के बाद भी हर महीने खाते में आएंगे 85000 रुपए / Image source: IBC24 Customized
नई दिल्ली: Retirement Planning रोज रोज की नौकरी के बाद जब कोई इंसान रिटायर होता है तो एक सुकून महसूस होता है, लेकिन मन में एक सवाल जरूर रहता है कि घर का खर्च कैसे चलेगा? अब आपको ये सोचने की जरूरत नहीं है। आज हम एक ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे जिसके जरिए आप रेगुलर इनकम पा सकते हैं।
Retirement Planning अगर आप 30 साल की उम्र से 5000 रुपये महीने की एसआईपी शुरू करें, तो 55 साल की उम्र में रिटायरमेंट लेकर अगले 26 साल तक 85,000 रुपये महीने की इनकम उठा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?
SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, एक ऐसी योजना है जिसमें आप हर महीने निश्चित राशि म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं। अगर आप छोटे निवेश भी कर रहे हैं तो आप लंबे समय बाद बड़ा कॉर्पस बना सकते हैं। क्योंकि Mutual Fund में औसतन 12% सालाना रिटर्न मिलता है।
Read More: पूर्व उपराष्ट्रपति ने किया राजनीति छोड़ने का ऐलान, कहा- ‘टूट चुका है पॉलिटिकल सिस्टम’
वहीं SWP का मतलब सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान है, जहां आप एकमुश्त राशि निवेश कराते हैं और फिर इस निवेश से नियमित मासिक या तिमाही आय प्राप्त करते हैं। रिटायरमेंट की प्लानिंग के लिए सबसे पहले SIP से फंड जमा करना जरूरी होता है और उसके बाद उस फंड को SWP में बदलकर नियमित आय शुरू की जा सकती है।
अगर आप 25 साल तक हर महीने पांच हजार रुपए की SIP करते हैं तो आपको साल में 12% के हिसाब से रिटर्न आपके पास 85,11,033 रुपये जमा हो जाएंगे। इसमें 15,00,000 रुपये आपकी निवेश राशि और 70,11,033 रुपये आपको ब्याज मिलेगी। अगर आप 30 साल की उम्र से यह निवेश शुरू करते हैं, तो 55 साल की उम्र में आपके पास 85,11,033 रुपये होंगे।
अब इस 85 लाख रुपये को आप SWP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं और आप इसे सालाना 12% रिटर्न की उम्मीद करें, तो इस फंड से आप रिटायरमेंट के बाद लगभग 26 साल तक हर महीने 85,000 रुपये की नियमित आय प्राप्त कर सकते हैं। इस निवेश में आप 26 साल में कुल 2,65,20,000 रुयपे रेगुलर इनकम के रूप में ले चुके होंगे।