CBSE Open Book Exam: अब किताब खोलकर परीक्षा दे सकेंगे 9वीं से 12वीं के छात्र, जानें क्या है CBSE का प्लान

CBSE Open Book Exam: अब किताब खोलकर परीक्षा दे सकेंगे 9वीं से 12वीं के छात्र, जानें क्या है CBSE का प्लान!

  •  
  • Publish Date - February 22, 2024 / 08:02 PM IST,
    Updated On - February 22, 2024 / 08:02 PM IST

नई दिल्ली। CBSE Open Book Exam केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस साल कई बड़ बदलाव करने वाले हैं। नई शिक्षा नीति के तहत कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लिए ओपन बुक एग्जाम सिस्टम शुरू करने की तैयारी कर रहा है। सीबीएसई ने 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए नवंबर माह में प्रायोगिक तौर पर ओपन बुक परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है। बोर्ड ने

Read More: Aaj Ka Itihas : 22 फरवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएं, पढ़ें आज का इतिहास 

CBSE Open Book Exam हालंकि ओपन बुक एग्जाम में विद्यार्थियों को पेपर पूरा करने में कितना समय लग रहा है इस पर जानकारी नहीं है। आपको बता दें कि ओपेन बुक एग्जाम में विद्यार्थियों को अपने साथ किताबें, नोट्स, रिफ्रेंस मैटीरियल परीक्षा में ले जाने की छूट मिलती है और एग्जाम हॉल में किताबें खोल कर परीक्षा दे सकते हैं।

Read More: सूर्य की तरह चमकेगा इन राशि के जातकों का भाग्य, चारो ओर से बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा 

क्या होता है ओपन बुक एग्जाम?

दरअसल, ओपन बुक एग्जाम का मतलब होता है कि परीक्षा हॉल में परीक्षार्थी बुक और नोट्स से आंसर खोजकर लिख सकते हैं। ओपन बुक एग्जाम दो तरह के होते हैं। पहला ये कि छात्र विश्वविद्यालय कैंपस में ही बैठकर परीक्षा देते हैं। ओपन बुक एग्जाम का दूसरा तरीका है ऑनलाइन परीक्षा। छात्रों को ऑनलाइन पेपर सेट भेज दिए जाते हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें