अब यूजर वाट्सएप पर नहीं ले पाएंगे SCREENSHORT, जानें इस नए फीचर से जुड़ी ये जानकारी

Now users will not be able to take SCREENSHORT on WhatsApp, know this information related to this new feature

  •  
  • Publish Date - October 5, 2022 / 09:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

users will not be able to take SCREENSHORT on WhatsApp; नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग एप वाट्सएप ने यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक और नए फीचर्स को जारी कर दिया है। वाट्सएप अब व्यू वन्स मैसेज से किए गए मैसेज का स्क्रीनशॉट्स नहीं लिया जा सकेगा। इस फीचर्स के बाद अब यूजर्स की चैट और अधिक सुरक्षित हो जाएगी। बता दें कि पिछली साल अगस्त में वाट्सएप ने यूजर्स की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए व्यू वन्स मैसेज फीचर जारी किया था। इसके एक साल बाद यानी अगस्त 2022 में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने व्यू वन्स मैसेज में स्क्रीनशॉट लेने की सुविधा को बंद करने का एलान किया था। उन्होंने कहा था कि वाट्सएप की सिक्योरिटी को अब और मजबूत करने जा रहे हैं।

यह भी पढ़े; पटवारी ने जनपद सदस्य को गिराया अपने पैरों के नीचे, तस्वीर हुई वायरल, कलेक्टर ने किया निलंबित

यूजर्स वाट्सएप के मैसेज का नहीं ले पाएंगे स्क्रीनशॉट

users will not be able to take SCREENSHORT on WhatsApp; इसके लिए हम व्यू वन्स मैसेज फीचर में एक और नए फीचर को शामिल कर रहे हैं, इससे व्हाट्सएप यूजर्स की चैट को और अधिक सुरक्षित रखा जा सकता है। इस फीचर में व्यू वन्स मैसेज से किए गए मैसेज का स्क्रीनशॉट्स नहीं लिया जा सकेगा।व्हाट्सएप का यह स्क्रीनशॉट्स ब्लॉकिंग फीचर्स गूगल-पे और फोन-पे की तरह काम करता है, जो यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर स्क्रीनशॉट्स लेने की अनुमति नहीं देता है। ऐसे ही अब व्हाट्सएप पर भी व्यू वन्स मैसेज से किए गए मैसेज का स्क्रीनशॉट्स नहीं लिया जा सकेगा। यह फीचर इसलिए लाया गया है ताकि यूजर्स की प्रायवेसी को और अधिक सुरक्षित रखा जा सके। साथ ही यह भी बता दें कि यूजर्स व्यू वन्स मैसेज से किए गए मैसेज को स्क्रीन रिकॉर्ड के जरिए भी रिकॉर्ड नहीं किया जा पाएगा।