एनएसडी ने लॉकडाउन के बाद से पहले नाटक के मंचन के लिए कमर कसी

एनएसडी ने लॉकडाउन के बाद से पहले नाटक के मंचन के लिए कमर कसी

  •  
  • Publish Date - September 29, 2020 / 12:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) छह महीने के लंबे अंतराल के बाद राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में दो अक्टूबर को महात्मा गांधी के जीवन पर जब कलाकार नाटक का मंचन करेंगे और मास्क लगाकर दर्शक उसे देखेंगे तो वहां बिल्कुल भिन्न नजारा होगा।

एनएसडी गांधी जयंती पर दो अक्टूबर से तीन शो में ‘पहला सत्याग्रही’ का मंचन करेगा।

एनएसडी के प्रभारी निदेशक सुरेश शर्मा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ लंबे समय के बाद मंच पर लौटना सुखद अहसास है।’’

उन्होंने कहा कि हालांकि, चूंकि कोविड-19 का प्रसार अब भी जारी है, इसलिए गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार विशेष इंतजाम होगा।

उन्होंने कहा कि हर रोज बस 100 दर्शकों को अनुमति होगी और उनके लिए मास्क लगाना अनिर्वाय होगा। परिसर में दाखिल होने पर उन्हें हैंड सेनेटाइजर प्रदान किया जाएगा। बैठने की दूर-दूर व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पहली बार कलाकार भी आपस में दूरी बनाकर रखेंगे ओर इस अप्रत्याशित दशा के मद्देनजर मंच का आकार बढ़ा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि मंचन परिसर के लॉन में होगा और मंच सामान्य से बड़ा होगा। पहले एनएसडी 27 फुट चौड़े और 30 फुट लंबे मंच का इस्तेमाल करता था लेकिन अब 32 गुणे 48 फुट का मंच बनाया गया है।

भाषा राजकुमार अमित

अमित

अमित