एनएसडी का ‘विंटर थिएटर फेस्टिवल’ 26 दिसंबर से शुरू होगा

एनएसडी का ‘विंटर थिएटर फेस्टिवल’ 26 दिसंबर से शुरू होगा

  •  
  • Publish Date - December 23, 2025 / 04:25 PM IST,
    Updated On - December 23, 2025 / 04:25 PM IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) का ‘विंटर थिएटर फेस्टिवल’ 26 दिसंबर से शुरू होगा, जिसमें उसकी ‘रिपर्टरी कंपनी’ (पेशेवर थिएटर समूह) कुछ बेहद लोकप्रिय नाटकों का मंचन करेगी।

‘विंटर थिएटर फेस्टिवल-2025’ का आगाज ‘ताज महल का टेंडर’ से होगा, जो आधुनिक प्रशासनिक प्रणालियों और सामाजिक विरोधाभासों पर तीखा कटाक्ष करता है। इस तीन दिवसीय महोत्सव में निर्देशक चित्तरंजन त्रिपाठी और पत्रकार श्रीवर्धन त्रिवेदी सहित एनएसडी के कई अन्य कलाकार प्रस्तुतियां देते नजर आएंगे।

‘विंटर थिएटर फेस्टिवल-2025’ का आयोजन एनसीयूआई सभागार और कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा।

एनएसडी की ‘रिपर्टरी कंपनी’ के प्रमुख राजेश सिंह ने एक बयान में कहा, “यह पहली बार है, जब एनएसडी दक्षिण दिल्ली में ‘विंटर थिएटर फेस्टिवल’ का आयोजन कर रहा है। इस महोत्सव का मकसद एनएसडी के अनुभवी कलाकारों की उत्कृष्ट प्रस्तुतियों, सशक्त निर्देशन और विचारोत्तेजक मंच डिजाइन के जरिये रंगमंच प्रेमियों को एक यादगार अनुभव प्रदान करना है।”

‘विंटर थिएटर फेस्टिवल-2025’ में मानवीय भावनाओं, पारिवारिक बंधनों की अहमियत और सामाजिक वास्तविकताओं को हल्के-फुल्के अंदाज में बयां करने वाले नाटक ‘बाबू जी’ तथा महिलाओं की भावनात्मक गहराई एवं आंतरिक दुनिया की यात्रा कराने वाली संगीतमय प्रस्तुति ‘माई रि मैं कासे कहूं’ का भी मंचन किया जाएगा।

यह महोत्सव 28 दिसंबर को संपन्न होगा।

भाषा पारुल माधव

माधव