Gurugram News: तीन साल के बेटे के साथ सातवीं मंजिल से कूदी नर्स, मौके पर हुई दोनों की मौत

Gurugram News: गुरुग्राम स्थित एक निजी अस्पताल में कार्य करने वाली नर्स ने अपने तीन साल के बेटे के साथ आत्महत्या कर ली।

  •  
  • Publish Date - October 23, 2025 / 09:59 AM IST,
    Updated On - October 23, 2025 / 10:05 AM IST

Mumbai News| Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • गुरुग्राम में नर्स ने तीन साला के बेटे के साथ की आत्महत्या।
  • निजी अस्पताल में कार्य करती थी नर्स।
  • महिला ने 7वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की है।

Gurugram News: गुरुग्राम: राष्ट्रीय राजधानी से सटे हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एक निजी अस्पताल में कार्य करने वाली 28 वर्षीय नर्स अपने तीन वर्षीय बेटे को कमर से बांधकर एक आवासीय सोसाइटी की सातवीं मंजिल से कथित तौर पर कूद गई जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि महिला के भाई की शिकायत के बाद बुधवार को सेक्टर 10ए थाने में मृतका के पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें: Ranjan Pathak Gang Encounter: पुलिस के साथ भीषण एनकाउंटर, रंजन पाठक समेत गिरोह के 4 सदस्य ढेर..  क़त्ल और डकैती जैसे वारदातों को देते थे अंजाम

चार साल पहले हुई थी महिला की शादी

Gurugram News: पुलिस के मुताबिक, मृतका और उसके बेटे की पहचान शर्मिला एवं युवान के रूप में हुई है। महिला एक निजी अस्पताल में नर्स का काम करती थी, जबकि उसका पति रोहित गुरुग्राम की जिला अदालत के पास जूस की दुकान लगाता है। पुलिस ने बताया कि रोहित महेंद्रगढ़ जिले का है जबकि शर्मिला जिले के ही एक अन्य गांव की निवासी थी। दोनों की शादी चार साल पहले हुई थी। वे वजीरपुर गांव के पास सिद्धार्थ एन्क्लेव में एक फ्लैट में रहते थे। शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे और शर्मिला के माता-पिता ने कई बार उनसे बात करके मामले को सुलझाने की कोशिश की थी। मंगलवार को शर्मिला के परिवार वाले इस मामले पर बात करने आए थे।

यह भी पढ़ें: Bilaspur Crime News: न्यायधानी की सड़कों पर जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल होने के बाद उड़ी पुलिस की नींद, 4 गिरफ्तार 

परिजनों ने पति और ससुराल वालों पर लगाया गंभीर आरोप

Gurugram News: पुलिस के मुताबिक, माता-पिता के वापस जाने के बाद, शर्मिला ने अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे अपने तीन साल के बेटे युवान के साथ सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के परिजनों को सूचना दी। मृतका के भाई सुरेंद्र ने बुधवार को आरोप लगाया कि उसका बहनोई और उसके परिवार के सदस्य दहेज के लिए शर्मिला को परेशान करते थे जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद सेक्टर 10 ए थाने में रोहित और उसके परिवार के चार अन्य सदस्यों के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच अधिकारी उपनिरीक्षक जगदीश कुमार ने कहा, ‘‘मामले की जांच की जा रही है। हम कल पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप देंगे।’’