Gold Silver Rate Today: 15 हजार रुपए महंगी हुई चांदी, सोने में भी हुई ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, खरीदने से पहले चेक करें ताजा भाव

Ads

Gold Silver Rate Today: 15 हजार रुपए महंगी हुई चांदी, सोने में भी हुई ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, खरीदने से पहले चेक करें ताजा भाव

  •  
  • Publish Date - January 28, 2026 / 07:30 PM IST,
    Updated On - January 28, 2026 / 10:25 PM IST

Gold Silver Rate Today | Photo Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • चांदी के दामों में लगातार बढ़ोतरी
  • सोने के दामों में लगातार आठवें दिन तेजी
  • वैश्विक बाजार में सोना 5,311 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर

नयी दिल्ली: Gold Silver Rate Today राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोना और चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी रहा। कमजोर अमेरिकी डॉलर और वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच दोनों नए शिखर पर पहुंच गए। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, चांदी में लगातार तीसरे दिन तेजी आई और यह 15,000 रुपये यानी 4.05 प्रतिशत बढ़कर 3,85,000 रुपये (सभी कर सहित) प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

Gold Silver PriceToday पिछले सत्र में यह 3,70,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी, जबकि शुक्रवार को यह 3,29,500 रुपये प्रति किलोग्राम थी। सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 5,000 रुपये यानी तीन प्रतिशत बढ़कर 1,71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के नए शिखर पर पहुंच गया। कारोबारियों के अनुसार, मंगलवार को यह 1,66,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘सोना और चांदी लगातार मजबूत तेजी दिखा रही है और कीमतों को ऊपर जाने के लिए हर दिन नए कारण मिल रहे हैं।’ गांधी ने बताया कि मुख्य रूप से वैश्विक स्तर पर बढ़ते तनाव और व्यापार संबंधित अनिश्चितताओं के कारण सुरिक्षित निवेश के रूप में इन कीमती धातुओं की निवेश मांग बढ़ रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर सूचकांक कमजोर रहा, जिससे सोने और चांदी की कीमतों को और समर्थन मिला। फॉरेक्स डॉट कॉम के अनुसार, सोना 74.57 अमेरिकी डॉलर यानी 1.44 प्रतिशत बढ़कर 5,256.35 प्रति औंस अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया। वैश्विक बाजार में यह कारोबारी सत्र में 5,311.38 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया था।

मिराए एसेट शेरखान के शोध विश्लेषक प्रवीण सिंह ने कहा, ‘ हाजिर बाजार में सोने में बुधवार को लगातार आठवें दिन तेजी रही और अमेरिकी डॉलर में कमजोर रुख के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में नए रिकॉर्ड 5,311 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया।’ सिंह ने कहा कि अमेरिकी डॉलर पिछले चार साल के सबसे निचले स्तर पर आ गया है। उन्होंने कहा कि इसका कारण अमेरिकी लोगों के भरोसे में गिरावट और नौकरियों के बढ़ने की धीमी गति है। विदेशी बाजारों में चांदी की कीमतें 0.12 प्रतिशत बढ़कर 112.22 डॉलर प्रति औंस हो गईं। सोमवार को यह 14.42 डॉलर यानी 14 प्रतिशत बढ़कर 117.73 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई थी।

इन्हें भी पढ़े:-

सोने की कीमत कितनी बढ़ी है?

सोना 5,000 रुपये यानी 3% बढ़कर 1,71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

चांदी की कीमत में कितनी बढ़ोतरी हुई है?

चांदी 15,000 रुपये यानी 4.05% बढ़कर 3,85,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

कीमतों में तेजी का मुख्य कारण क्या है?

कमजोर अमेरिकी डॉलर, वैश्विक तनाव और व्यापारिक अनिश्चितताओं के कारण निवेशक सोना-चांदी को सुरक्षित निवेश मान रहे हैं।