केरल में पटरी पर कोई वस्तु ट्रेन से टकराई, जांच शुरू

केरल में पटरी पर कोई वस्तु ट्रेन से टकराई, जांच शुरू

  •  
  • Publish Date - July 11, 2025 / 01:13 PM IST,
    Updated On - July 11, 2025 / 01:13 PM IST

कन्नूर (केरल), 11 जुलाई (भाषा) उत्तरी केरल के कन्नूर जिले में एक यात्री ट्रेन से पटरी पर रखी कोई वस्तु टकरा गई, जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह घटना वलपट्टणम रेलवे स्टेशन के पास देर रात करीब साढ़े तीन बजे घटी।

अधिकारियों ने बताया कि तिरुवनंतपुरम उत्तर से भावनगर जा रही एक ट्रेन से पटरी पर पड़ी एक वस्तु टकरा गई।

पुलिस के अनुसार, लोको पायलट ने तेज आवाज सुनी और तुरंत वलपट्टणम के स्टेशन मास्टर को सूचित किया। तुरंत जांच की गई, जिससे पता चला कि ट्रेन से कोई वस्तु टकरा गई थी।

स्थानीय पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल दोनों ने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि क्या वस्तु को जानबूझकर पटरी पर रखा गया था।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा