पुरी, 18 सितंबर (भाषा) भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के 26 सदस्यों की एक टीम ने पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के ‘रत्न भंडार’ में बुधवार को निरीक्षण शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एएसआई के अतिरिक्त महानिदेशक जान्हविज शर्मा के नेतृत्व वाली टीम में हैदराबाद स्थित सीएसआईआर-राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-एनजीआरआई) के विशेषज्ञ शामिल हैं।
मंदिर के पदाधिकारियों ने पूर्व में एएसआई से मरम्मत और जीर्णोद्धार कार्य शुरू करने से पहले ‘रत्न भंडार’ की जांच-पड़ताल और भूभौतिकीय जांच शुरू करने का आग्रह किया था।
जुलाई में 46 वर्ष के अंतराल के बाद भगवान जगन्नाथ के रत्न भंडार का आंतरिक कक्ष खोला गया था और आभूषणों तथा कीमती वस्तुओं को मंदिर के अंदर एक अस्थायी ‘स्ट्रांग रूम’ में स्थानांतरित किया गया था।
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाधी ने बताया कि पूरा अभियान एएसआई की देखरेख और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन किया जा रहा है।
मंदिर प्रशासन ने बुधवार अपराह्न एक बजे से एएसआई निरीक्षण पूरा होने तक 12वीं सदी के मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा दी।
भाषा जितेंद्र पवनेश
पवनेश