नवीन पटनायक ने नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी

नवीन पटनायक ने नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी

  •  
  • Publish Date - June 10, 2024 / 10:23 AM IST,
    Updated On - June 10, 2024 / 10:23 AM IST

भुवनेश्वर, 10 जून (भाषा) ओडिशा के निवर्तमान मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष नवीन पटनायक ने सोमवार को नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में उनके तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रधानमंत्री मोदी और 30 मंत्रियों, स्वतंत्र प्रभार वाले पांच राज्य मंत्रियों और 36 राज्य मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

नवीन पटनायक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘श्री नरेन्द्र मोदी जी को लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। आपको सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं। हमारा देश आपके नेतृत्व में विकास की नयी ऊंचाइयों को छुए।’

मोदी (73) जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले दूसरे नेता बन गए हैं।

भाषा स्वाती

अविनाश

अविनाश