Raipur News. Photo Credit: IBC24
ओडिशा: Odisha Crime News गंजाम जिले के पलिबंधा गांव में 45 वर्षीय एक महिला और उसके बेटे-बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस को आशंका है कि तीनों ने कीटनाशक मिला चावल खाकर आत्महत्या की है।
Odisha Crime News एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान एस मामा रेड्डी (45), उनके बेटे राकेश (21) और बेटी मीना (18) के रूप में हुई है। महिला के पति एस रवींद्र कुमार रेड्डी का निधन लगभग तीन वर्ष पहले हो गया था। अधिकारी ने बताया कि घर से कीटनाशक के कुछ पैकेट बरामद किए गए हैं। पुलिस को आशंका है कि इन कीटनाशकों का प्रयोग चावल में किया गया था।
गंजाम के पुलिस अधीक्षक शुभेंदु कुमार पात्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि महिला और उसका बेटा अक्सर किसी मुद्दे को लेकर झगड़ते रहते थे। हालांकि, आत्महत्या के पीछे के सही कारणों का अभी पता लगाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, गांव वालों ने तीनों को पहले छतरपुर उप-जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें बरहमपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान रविवार रात महिला और उसके बेटे की मौत हो गई जबकि बेटी ने सोमवार तड़के दम तोड़ दिया।