ओडिशा के विधायक और सांसद मुख्यमंत्री से नहीं मिल पा रहे, बाहरी व्यक्ति सरकार चला रहा: नड्डा

ओडिशा के विधायक और सांसद मुख्यमंत्री से नहीं मिल पा रहे, बाहरी व्यक्ति सरकार चला रहा: नड्डा

  •  
  • Publish Date - May 23, 2024 / 04:24 PM IST,
    Updated On - May 23, 2024 / 04:24 PM IST

करंजिया/धामनगर, 23 मई (भाषा) ओडिशा सरकार ‘‘बाहरी’’ लोगों द्वारा चलाए जाने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बृहस्पतिवार को दावा किया विधायक और सांसद जैसे जन प्रतिनिधि भी मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से नहीं मिल पा रहे हैं।

करंजिया और धामरा में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि इस चलन से छुटकारा पाने के लिए राज्य में सरकार बदलने की जरूरत है।

करंजिया में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ओडिशा सरकार को बाहरी व्यक्ति चला रहा है। ओडिशा का कोई ऐसा बेटा या बेटी नहीं है जो कि सरकार को चला सके। ओडिशा के विधायक और सांसदों को मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने से कौन रोक रहा है?’’

हालांकि, नड्डा ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा साफ तौर पर मुख्यमंत्री के करीबी सहयोगी नौकरशाह से बीजू जनता दल (बीजद) नेता बने वी.के. पांडियन की तरफ था।

भाजपा पांडियन को ओडिशा की राजनीति में ‘‘बाहरी’’ बताती रही है। पांडियन का जन्म तमिलनाडु में हुआ, उन्होंने दिल्ली में पढ़ाई की और पंजाब कैडर में भारतीय प्रशासनिक अधिकारी (आईएएस) अधिकारी के रूप में अपना करियर शुरू किया, लेकिन एक ओडिशा की लड़की से शादी करने के बाद वह ओडिशा कैडर में आ गए।

लोगों से भाजपा को वोट देने का आग्रह करते हुए नड्डा ने कहा कि वह सभा को आश्वासन देते हैं कि केवल ओडिशा का बेटा या बेटी ही राज्य पर शासन करेगा।

नड्डा ने यह भी दावा किया कि सभी सरकारी ठेके बाहरी लोगों को दिये जा रहे हैं।

उन्होंने धामनगर में एक अन्य रैली में कहा, ‘‘यहां तक कि स्कूल वर्दी, बच्चों के लिए साइकिल और स्कूल में भोजन की आपूर्ति का ठेका भी बाहरी ठेकेदारों को दिया जाता है।’’

भाजपा अध्यक्ष ने पुरी में भगवान जगन्नाथ के रत्न भंडार (खजाना भंडार) की चाबियां गायब होने को लेकर बीजद सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि चुनाव के बाद भाजपा द्वारा गठित नयी सरकार उन चाबियों का पता लगाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हम रत्न भंडार में अनियमितताओं की जांच करेंगे और भगवान के खजाने का उचित प्रबंधन करेंगे… लोगों ने नवीन बाबू को आराम देने और भाजपा को जनता के काम करने की जिम्मेदारी देने का फैसला किया है।’’

मंदिर के तहखाने में स्थित रत्न भंडार के दो हिस्से हैं। रत्न भंडार के बाहरी कक्ष में देवताओं द्वारा प्रतिदिन उपयोग किए जाने वाले आभूषण रखे जाते हैं, जबकि खजाने के आंतरिक कक्ष में अन्य आभूषण रखे जाते हैं।

बाहरी कक्ष की चाबियां मौजूद हैं, लेकिन आंतरिक कक्ष की चाबियां गायब हैं।

आदिवासी क्षेत्र लोगों को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा की धरती की बेटी और एक आदिवासी महिला को भारत का राष्ट्रपति बनाकर ‘‘आदिवासियों’’ का मान बढ़ाया है।

उन्होंने आदिवासियों के हितों के लिए केंद्र सरकार की कई योजनाओं का भी जिक्र किया।

भाषा खारी माधव

माधव