ओडिशा की किशोरी को कानपुर से बचाया गया

ओडिशा की किशोरी को कानपुर से बचाया गया

  •  
  • Publish Date - September 29, 2020 / 01:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

भवानीपटना, 29 सितंबर (भाषा) ओडिशा के कालाहांडी जिले की रहने वाली 17 वर्षीय युवती को उत्तर प्रदेश के कानपुर स्टेशन से कथित मानव तस्कर महिला के चंगुल से बचाया गया।

पुलिस ने मंगलवार को कहा कि गिरफ्तार महिला की पहचान पश्चिम बंगाल के नादिया जिले की रहने वाली संगीता मालाकर के रूप में हुई।

धर्मगढ़ की रहने वाली किशोरी और संगीता की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी।

एक अधिकारी ने बताया कि कुछ ही दिनों में दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई।

धर्मगढ़ पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सबर ने बताया कि 17 सितंबर को किशोरी के लापता होने के बाद परिजन ने शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की साइबर सेल ने किशोरी के मोबाइल फोन को ट्रैक किया तो उसके नादिया में होने का पता चला।

उन्होंने कहा कि इसके बाद एक पुलिस दल नादिया गया लेकिन महिला और किशोरी पहले ही ट्रेन से राजस्थान के जयपुर के लिए रवाना हो चुके थे।

27 सितंबर को इस बाबत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को सूचना दी गई, जिन्होंने दोनों को कानपुर में पकड़ा।

अधिकारी ने कहा कि सोमवार को दोनों को धर्मगढ़ लाया गया।

उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला कथित तौर पर मानव तस्करी कर किशोरी को वेश्यावृति में धकेलना चाहती थी।

सबर ने कहा कि किशोरी को उसके घर भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

भाषा शफीक उमा

उमा