ओडिशा ट्रेन हादसा: 40 लाशों में चोट के कोई निशान नहीं, रेलवे का चौंकाने वाला दावा, इस वजह से हुई है मौत

  •  
  • Publish Date - June 8, 2023 / 08:56 AM IST,
    Updated On - June 8, 2023 / 09:04 AM IST

बालासोर: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे पर रेलवे, ओडिसा के स्वास्थ्य विभाग और जीआरपी ने बड़ा खुलासा किया हैं। दरअसल कोरोमंडल एक्सप्रेस से बरामद करीब 40 शवों पर किसी तरह की चोट का निशान नहीं पाया गया है। (Odisha Train Accident Update) ऐसे में माना जा रहा है कि उनकी मौत करंट लगने से हुईं है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने यह जानकारी दी है।

Shilpa Shetty Birthday: अक्षय ने दिया था धोखा, पति का नाम जुड़ा पोर्नोग्राफी में, जानें कैसा रहा हैं शिल्पा के जीवन का उतार-चढ़ाव

बालासोर में जीआरपी थाने में दर्ज प्राथमिकी में संकेत दिया गया है कि ऊपर से जा रहे तारों के दुर्घटना के बाद टूटने और उनके कुछ डिब्बों में फंसने की वजह से यात्रियों को करंट लगा। पुलिस उपनिरीक्षक पी कुमार नायक ने प्राथमिकी में कहा कि कईं यात्रियों की मौत चोट लगने और ऊपर से जा रहे तारों के संपर्क में आने से करंट लगने की वजह से हुईं है।

केंद्रीय कैबिनेट में बड़ा फैसला, धान समेत कई फसलों के समर्थन मूल्य में वृद्धि, किसानों में दिखा उत्साह

अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना के बाद डिब्बों के पलटने से बिजली के खंभे गिर पड़े जिससे ऊपर से जा रहे तार टूट गए। बता दे की बालासोर में बीते शुक्रवार को तीन ट्रेने हादसे का शिकार हुईं थीं। (Odisha Train Accident Update) इस घटना में 278 लोगों की मौत हुईं है और करीब 1200 लोग जख्मी हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें