ओडिशा: सरकारी नौकरी का झांसा देकर लोगों को ठगने के आरोप में दो गिरफ्तार

ओडिशा: सरकारी नौकरी का झांसा देकर लोगों को ठगने के आरोप में दो गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - February 27, 2025 / 12:58 PM IST,
    Updated On - February 27, 2025 / 12:58 PM IST

जाजपुर (ओडिशा), 27 फरवरी (भाषा) ओडिशा के जाजपुर में सरकारी नौकरी दिलाने का वादा कर लोगों से पांच लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर जाजपुर और ढेंकनाल जिले के कई नौकरी चाहने वाले लोगों को पैसे के बदले सरकारी नौकरी देने का वादा कर धोखाधड़ी की।

अधिकारी ने बताया कि जाजपुर जिले के जेनापुर पुलिस थाने में एक व्यक्ति द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

जेनापुर थाने की प्रभारी निरीक्षक निरुपमा जेना ने कहा, ‘प्राथमिक जांच से पता चला है कि आरोपियों ने जाजपुर और ढेंकनाल जिले के धर्मशाला, जारका, जेनापुर और निहालाप्रसाद क्षेत्रों के कई बेरोजगार लोगों के साथ ठगी की। दोनों आरोपियों ने लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का वादा करके पांच लाख रुपये से अधिक की ठगी की।’

उन्होंने बताया कि पुलिस को इस रैकेट में और लोगों के शामिल होने की आशंका है और मामले में जांच जारी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को धोखाधड़ी, जालसाजी और दस्तावेजों के फर्जी इस्तेमाल के लिए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि बुधवार को आरोपियों की जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

भाषा राखी नरेश

नरेश