बैंगलोर। इससे पहले भी इस तरह की घटना सुनने आई है जिसे सुनकर एक ही बात सोचने पर मजबूर करती है कि क्या ‘रेडियो टैक्सी’ में महिलाएं सुरक्षित हैं?घटना कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की हैं जहां एक युवती को ओला कैब का ड्राइवर पहले उसे अपनी टैक्सी से गलत जगह ले गया उसके बाद उसके कपड़े उतार कर उसकी नग्न फोटो खींचने लगा।
ये भी पढ़ें –सगे चाचा ने किया नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म
मिली जानकारी के अनुसार युवती घर से एयरपोर्ट जा रही थी उसे मुंबई की फ्लाइट पकड़नी थी इस वजह से वह जल्दी में थी जिसे भांप कर ड्राइवर ने दूसरे रास्ते से ले जाने की बात कही लेकिन थोड़ी दूर ले जानें के बाद उसने गाड़ी रोकी और महिला से छेड़छाड़ करने लगा। इतना ही नहीं वह महिला को कपड़े उतारने के लिए यह बोलकर धमकाता रहा की अगर वो उसकी बात नहीं सुनेगी तो और लोगों को बुलाकर उसके साथ गैंगरेप किया जायेगा।
Karnataka: Ola Cab driver arrested for molesting a woman passenger, case registered under relevant sections of IPC. The incident took place on June 1 when the woman took the cab from her residence to Bengaluru International airport. pic.twitter.com/QbjVFqRNc3
— ANI (@ANI) June 5, 2018
ये भी पढ़ें –एक ऐसी दुल्हन जो शादी के 3 दिन बाद हो जाती है गहने पैसे लेकर फरार
घटना के बाद युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है जिसके बाद ओला कैब के आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। संबंधित धाराओं के तहत पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है। ये घटना एक जून की है। बताया जा रहा है की युवती पेशे से आर्किटेक्ट है।और ड्राइवर ने यह कहकर लंबा रूट लिया कि वह उसे जल्दी पहुंचा देगा। उस समय वह कैब में अकेली थी और मुंबई के लिए जल्दी फ्लाइट पकड़ना चाह रही थी।
We regret the unfortunate experience the customer had. We’ve zero tolerance for such incidents&driver’s been blacklisted. Safety of customers our top priority. We’re extending full support to police in probe: Ola spox on Ola driver arrested for molesting woman passenger in K’taka pic.twitter.com/dm5XxXyYpI
— ANI (@ANI) June 5, 2018
इस विषय पर ओला प्रबंधन ने इस कृत्य के लिए माफ़ी मांगी है साथ ही तत्काल ड्राइवर को बैन कर दिया है।
वेब डेस्क IBC24