इस तारीख से Ola E-Scooter की डिलीवरी होगी शुरू, 499 में कर सकते हैं बुकिंग, कंपनी ने CEO ने दी जानकारी

ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल ने ट्विट करके इसकी जानकारी दी है। जिसमें तारीख का भी ऐलान किया है।

  •  
  • Publish Date - December 5, 2021 / 02:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

नई दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंजतार कर रहे हैं तो आपको ये जानकार बेहद खुशी होगी कि इसी महीने से ग्राहकों को मिलना शुरू हो जाएगा। ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल ने ट्विट करके इसकी जानकारी दी है। जिसमें तारीख का भी ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें:  रूस अगले साल की शुरुआत में यूक्रेन पर कर सकता है हमला, 1.75 लाख सैनिकों की तैनाती की आशंका

ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल ने ट्वीट करके बताया,’नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स 15 दिसंबर 2021 से ग्राहकों को मिलना शुरू हो जाएंगे।’ बता दें ​कि पहले डिलीवरी करने की तारीख 15 अक्टूबर थी। इसके बाद 15 नवंबर की तारीख सामने आई। वहीं अब 15 दिसंबर की तारीख की घोषणा हुई है।

यह भी पढ़ें:  भारत के बाद इस देश ने भी फ्रांस से किया राफेल फाइटर जेट का सौदा, 80 राफेल की डील


अगर आप खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो देर न करें। आप महज 499 रुपये जमा करके इन स्कूटर की ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। आप इस स्कूटर को महज 2,999 रुपये की ईएमआई पर खरीद सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग के लिए आपको ओला इलेक्ट्रिक की ऑफिशियल वेबसाइट www.olaelectric.com पर विजिट करना होगा। बताते चले कि अगस्त में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ी है।

यह भी पढ़ें:  कोरोना अपडेट : छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में डेढ़ गुना अधिक मिले नए संक्रमित, रायपुर में सबसे ज्यादा