अमृतसर में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत

अमृतसर में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - May 27, 2025 / 12:48 PM IST,
    Updated On - May 27, 2025 / 12:48 PM IST

चंडीगढ़, 27 मई (भाषा) अमृतसर में मजीठा रोड के पास मंगलवार को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

विस्फोट में मारे गए व्यक्ति के आतंकवादी संगठन से जुड़े होने का संदेह है।

अमृतसर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनिंदर सिंह ने कहा कि व्यक्ति कुछ विस्फोटक सामग्री निकाल रहा था, तभी संभवतः लापरवाही के कारण यह विस्फोट हो गया।

एसएसपी ने बताया कि यह व्यक्ति शायद किसी आतंकवादी संगठन से जुड़ा था।

उन्होंने बताया, ‘‘वह व्यक्ति विस्फोटक सामग्री लेने के लिए यहां आया था।’’

पुलिस ने बताया कि विस्फोटक के नमूने एकत्र करने के लिए ‘फॉरेंसिक’ टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने जोरदार विस्फोट की आवाज सुनी, जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई और पुलिस ने इलाके को घेर लिया।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा