मुख्यमंत्री हेमंत और JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास के पास ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत, 2 घायल
रांची में शिबू सोरेन के आवास के पास गोलीबारी, एक की मौत
रांची। झारखंड की राजधानी रांची में राजभवन मुख्यमंत्री आवास से करीब एक किलोमीटर दूर झामुमो नेता शिबू सोरेन के आवास के पास बृहस्पतिवार को दिन में दो गिरोहों के बीच गोलीबारी में कुख्यात अपराधी कालू लामा मारा गया जबकि उसके भाई समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
यह भी पढ़ें: ‘उठाव नहीं होने से करोड़ो का धान खराब’ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने साधा निशाना
पुलिस ने यहां बताया कि दोपहर में मोरहाबादी इलाके में झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के आवास के सामने दो स्कूटी पर सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर हाल ही में जेल से रिहा कालू लामा, उसके भाई और एक अन्य सहयोगी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद मे कालू की अस्पताल में मौत हो गयी जबकि अन्य दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: बजट 2022-23 को दिया जा रहा अंतिम चरण, कांग्रेस नेताओं के पास है अच्छे सुझाव तो सरकार को दें: मंत्री जगदीश देवड़ा
पुलिस ने बताया कि कालू अपने भाई व परिजनों के साथ जा रहा था, उसी दौरान मोरहाबादी में चार बदमाशों ने उसकी कार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलायीं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: लड़की को कहता था बहन, फिर एक दिन खेत में बुलाकर बनाया हवस का शिकार, 7 दिनों के भीतर सामने आए लव जिहाद के तीन मामले

Facebook



