नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल वीरेंद्र वत्स ने शनिवार को कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान त्वरित सहायता के लिए एक लाख कैडेट को प्रशिक्षित करने की योजना बना बनाई जा रही है।
दिल्ली कैंट में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए वत्स ने कहा कि इन कैडेट को ‘युवा आपदा मित्र’ के रूप में जाना जाएगा, उन्हें प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय डाटाबेस से जोड़ा जाएगा, ताकि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर देश उनकी सेवाओं का उपयोग कर सके।
उन्होंने बताया कि एनसीसी ने देशभर में चार से पांच केंद्र स्थापित करने पर भी काम शुरू कर दिया है, जहां चयनित कैडेट को ड्रोन और ‘काउंटर-ड्रोन’ से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसके अलावा, 10,000 कैडेट को ‘साइबर योद्धा’ के रूप में तैयार करने की योजना पर भी काम जारी है।
लेफ्टिनेंट जनरल वत्स ने कहा, “ये कैडेट डिजिटल सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, क्योंकि आज साइबर क्षेत्र का तेजी से सैन्यकरण हो रहा है।”
उन्होंने बताया कि इन्हें भी राष्ट्रीय डाटाबेस से जोड़ा जाएगा।
वत्स ने यह घोषणा भी की कि एनसीसी के इतिहास में वर्ष 2026 की गणतंत्र दिवस परेड में इसके परेड और दल कमांडर तलवार लेकर मार्च करेंगे।
देशभर से 898 बालिकाओं समेत कुल 2,406 एनसीसी कैडेट गणतंत्र दिवस शिविर 2026 में भाग ले रहे हैं। यह शिविर 30 दिसंबर से दिल्ली कैंट में स्थित करियप्पा परेड ग्राउंड में शुरू हुआ है।
भाषा जोहेब नेत्रपाल
नेत्रपाल