मेंढर/जम्मू, 16 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के अग्रिम क्षेत्र में शुक्रवार को एक बारुदी सुरंग में विस्फोट से 45 वर्षीय एक व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पीड़ित का नाम मोहम्मद सफीर है।
अधिकारी ने बताया कि उसने मेंढर तहसील के देहरी गांव में नियंत्रण रेखा के अग्रिम क्षेत्र में एक बारूदी सुरंग पर पैर रख दिया, जिससे विस्फोट हो गया।
उन्होंने बताया कि घायल अवस्था में उसे राजौरी के एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा
शुभम मनीषा
मनीषा