Jammu-Kashmir Encounter News: एक जवान शहीद, घाटी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हो रही मुठभेड़

Jammu-Kashmir Encounter News: उधमपुर के डुडु बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया है।

  •  
  • Publish Date - April 24, 2025 / 10:51 AM IST,
    Updated On - April 24, 2025 / 10:51 AM IST

Jammu-Kashmir Encounter News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारतीय सेना एक्शन मोड पर नजर आ रही है।
  • उधमपुर के डुडु बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है।
  • मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है।

जम्मू-कश्मीर: Jammu-Kashmir Encounter News: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारतीय सेना एक्शन मोड पर नजर आ रही है। बुधवार को बारामूला में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को सेना के जवानों ने मुहतोड़ जवाब दिया था। इस कार्रवाई में जवनों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। वहीं आज जम्मू-कश्मीर से एक और मुठभेड़ की खबर निकलकर सामने आई है।

यह भी पढ़ें: MP Weather Update: प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत.. अगले दो दिन इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी राहत भरी खबर 

मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद

Jammu-Kashmir Encounter News: मिली जानकारी के अनुसार, उधमपुर के डुडु बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है। जवान को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और इलाज के दिन जवान शहीद हो गया। वहीं दूसरी तरफ इलाके में अभी भी मुठभेड़ जारी है। सेना और आतंकवादियों की तरफ से जमकर फायरिंग हो रही है। ऐसा माना जा रहा है कि, इस मुठभेड़ में जवानों के हाथों बड़ी सफलता लग सकती है।