देवघर: Online fraud gang busted झारखंड पुलिस ने देवघर जिले में एक ऑनलाइन धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़ किया है और इस मामले में 14 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को जानकारी दी।
Read More: अगर आप भी है अपने शत्रु से परेशान, तो करें कालभैरव की पूजा के साथ यह पाठ…
Online fraud gang busted देवघर के पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) सुमित प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार रात को पथरड्डा थाना क्षेत्र के बाभनखुर्द गांव में छापा मारा गया और 19 से 46 साल उम्र के 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रसाद ने बताया कि उनके पास से 15 मोबाइल फोन और 23 सिमकार्ड जब्त किये गये हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी लोगों को मोबाइल बैंक ऐप पर कैशबैक का अनुरोध भेजते थे और अन्य ई-वॉलेट ऐप के माध्यम से उनके खातों से धन हस्तांतरित करते थे।