ऑपरेशन सिंदूर ने प्रौद्योगिकी के सफल उपयोग का अवसर दिया: जितेंद्र सिंह

ऑपरेशन सिंदूर ने प्रौद्योगिकी के सफल उपयोग का अवसर दिया: जितेंद्र सिंह

  •  
  • Publish Date - August 13, 2025 / 07:50 PM IST,
    Updated On - August 13, 2025 / 07:50 PM IST

जम्मू, 13 अगस्त (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रक्षा क्षेत्र में प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल और देश की सुरक्षा का श्रेय देते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने इस प्रौद्योगिकी को सफलतापूर्वक इस्तेमाल करने का अवसर दिया।

उन्होंने कहा कि मोदी ने खुद श्रीनगर के लाल चौक पर राष्ट्रध्वज फहराने के लिए अपनी जान जोखिम में डाली थी और आज घाटी में हर हाथ तिरंगा थामे हुए है।

पाकिस्तान की ओर से बार-बार दी जा रही धमकियों के बारे में एक पत्रकार के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस पर ज़्यादा टिप्पणी करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि विदेश मंत्रालय इसका संज्ञान लेगा।’’

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में तिरंगा रैली का नेतृत्व करने वाले सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की प्रतिक्रिया बताया।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का श्रेय प्रौद्योगिकी को देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर से जो भी उपलब्धियां हासिल हुईं, वे पिछले 10 वर्षों में अपनाई गई प्रौद्योगिकी का परिणाम थीं।’’

उन्होंने कहा कि इस तकनीक का इस्तेमाल मोदी के सत्ता में आने के बाद शुरू हुआ।

भाषा

जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल