विपक्षी दलों ने शीतकालीन सत्र में आगे की रणनीति पर चर्चा की

विपक्षी दलों ने शीतकालीन सत्र में आगे की रणनीति पर चर्चा की

  •  
  • Publish Date - December 3, 2025 / 12:44 PM IST,
    Updated On - December 3, 2025 / 12:44 PM IST

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) विपक्ष के कई दलों के नेताओं ने संसद के शीतकालीन सत्र के लिए अपनी संयुक्त रणनीति पर चर्चा की।

कांग्रेस, द्रमुक, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), समाजवादी पार्टी (सपा), झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), माकपा, भाकपा, आईयूएमएल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) और शिवसेना (उबाठा) सहित विभिन्न दलों के सदनों के नेताओं ने बैठक में भाग लिया, जबकि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने बैठक में भाग नहीं लिया।

तृणमूल कांग्रेस एक दिसंबर को शीतकालीन सत्र के पहले दिन आयोजित विपक्षी दलों के नेताओं की पिछली बैठक में भी अनुपस्थित थी।

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कक्ष में आयोजित बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे।

बैठक के दौरान, नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी एकता और लगातार दबाव बनाए रखने के कारण सरकार मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) समेत चुनाव सुधारों पर चर्चा के लिए तैयार हुई।

उन्होंने संसद के सुचारू कामकाज का भी आह्वान किया और कहा कि इसे सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है।

भाषा हक हक वैभव

वैभव