Today Weather Update | Photo Credit: File
Kal Ka Mausam Kaisa Rahega: शिमला। देश के कई क्षेत्रों में कई दिनों से लगातरा बारिश हो रही है। कहीं बादल फटने से तो कहीं बाढ़ और भूकंप से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश के बीच अब मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी किया है। इस हफ्ते 10 अगस्त तक दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में हल्की से लेकर बहुत भारी बारिश बारिश की आशंका जताई है।
हिमाचल के इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट
हिमाचल प्रदेश IMD प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया, कि “…24 घंटों में हमीरपुर जिले में भारी बारिश हुई है। अन्य जिलों में सामान्य बारिश हुई है। आज और कल मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर में भारी बारिश हो सकती है। 7-8 अगस्त को कांगड़ा, हमीरपुर, चंबा, कुल्लू में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, हमने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है… फ्लैश फ्लड के लिए हम चेतावनी जारी कर रहे हैं।”
आज इन इलाकों में होगी बारिश
वहीं, आज यानि 5 अगस्त को मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
#WATCH शिमला: हिमाचल प्रदेश IMD प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया, “…24 घंटों में हमीरपुर जिले में भारी बारिश हुई है, अन्य जिलों में सामान्य बारिश हुई है। आज और कल मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर में भारी बारिश हो सकती है… 7-8 अगस्त को कांगड़ा, हमीरपुर, चंबा, कुल्लू में भारी से बहुत… pic.twitter.com/mAqxO2jHs7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2024
6 और 7 अगस्त को छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम
Kal Ka Mausam Kaisa Rahega: बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां 6 और 7 अगस्त को सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर और बलरामपुर में भारी बारिश की संभावना है। कई अन्य इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।