all private school will be closed on today
नईदिल्ली। Order to close all school देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड की वजह से बच्चों से लेकर बड़ों तक सबका हाल बुरा है। वहीं कड़ाके की ठंड को लेकर मौसम विभाग ने भी दिल्ली-NCR, हरियाणा के कई क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं शिक्षा विभाग ने भी स्कूलों मे बच्चों के छुट्टियों का ऐलान कर दिया है।
Order to close all school ठिठुरती ठंड के बीच दिल्ली NCR के स्कूलों में 15 दिनों तक छुट्टी का आदेश दिया गया है। वहीं हरियाणा, यूपी, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। दिल्ली के सभी स्कूलों को 1 जनवरी से 15 जनवरी तक बंद कर दिया जाएगा।
Read More: अमेरिका में ‘Bomb Cyclone’ का कहर, अब तक 34 से अधिक लोगों की मौत, हजारों उड़ानें रद्द
वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 8वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। दूसरी ओर 9 से 12वीं तक के स्कूलों की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है। बिहार में भी 8वीं तक के स्कूलों को 31 दिसंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक घने कोहरे के साथ-साथ कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों को 1 से 15 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टी रखने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है। ऐसे में सुबह धुंध के कारण हादसे होने की आशंका बनी रहती है।