महानदी में गिरी दिग्गज एक्टर की पत्नी, गई थी दीवाली के पूजा की सामाग्री विसरजीत करने

महानदी में गिरी दिग्गज एक्टर की पत्नी, गई थी दीवाली के पूजा की सामाग्री विसरजीत करने

  •  
  • Publish Date - November 15, 2020 / 04:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

कटक: ओडिशा के एक फिल्म अभिनेता की पत्नी रविवार को महानदी में गिर गई जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि पूजा की बची सामग्री नदी में फेंकने के समय दुर्घटनावश वह गिर गईं। पुलिस ने कहा कि महिला की पहचान भूमिका दास के रूप में की गई है जो अमलान दास की पत्नी और दिग्गज अभिनेता मिहिर दास की पुत्रवधू हैं।

Read More: नाबालिग बेटी को प्रेमी के साथ इस हाल में देखकर बौखला उठे युवती के पिता, दोनों पर किया प्राणघातक हमला

अमलान दास ने बताया, ‘‘मधुसूदन सेतु पर मैं अपनी पत्नी के साथ गया था। मैं वाहन के अंदर ही फोन पर बात कर रहा था तभी मैंने देखा कि मेरी पत्नी पानी में सामग्री फेंकते समय पुल पर फिसल गई और नदी में जा गिरी।’’ उन्होंने कहा कि उन्होंने तुरंत पुलिस से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि एक पुलिसकर्मी और दो ‘‘बहादुर व्यक्ति’’ पुल से कूदे और मेरी पत्नी को बचा लिया।

Read More: प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हो रही मूसलाधार बारिश, कुछ स्थानों में गिरे ओले

महिला को थाने ले जाया गया और पुलिस ने बताया कि वह दुर्घटनावश नदी में गिर गईं तथा उनके शरीर पर जख्म के निशान नहीं हैं। कटक विकास प्राधिकरण (सीडीए) के फेज दो पुलिस निरीक्षक बिजयिनी सिंह ने कहा, ‘‘इस घटना के सिलसिले में कोई रिपोर्ट नहीं लिखी गई न ही स्टेशन डायरी में कोई प्रविष्टि दर्ज की गई।’’ बहरहाल, वहां मौजूद कुछ लोगों ने दावा किया कि उन्होंने महिला को पुल से कूदते देखा था।

Read More: नागपुर लाया गया शहीद जवान भूषण सताई का पार्थिव शरीर, 16 नवंबर को होगा अंतिम संस्कार